5 दिसंबर 2023 – भैरव अष्टमी पूजा व भंडारा
।।श्री तारिण्यै नम:।।
।।भौण वाली तारा माता की जय। ।
हर वर्ष की भान्ति भैरव अष्टमी पर्व के उपलक्ष पर भौण तारा माता मंदिर जुनगा परिसर में श्री तारा माता व भैरव जी की विशेष पूजा तथा यज्ञ का आयोजन इस वर्ष भी 5 दिसम्बर 2023 को किया जा रहा है।
5 दिसम्बर 2023 को 11:30 बजे से मां भगवती तारा व भैरव जी की पूजा आरंभ करेंगे 02 बजे मध्याह्न तक हवन व पूर्ण आहूति करेंगे।
भण्डारा मध्याह्न 03 बजे बाद
अतः भैरवाष्टमी पर्व पर आप सभी सपरिवार निमंत्रित हैं । आसपास के स्वजनों को निमंत्रित करें।
इस यज्ञ मे व भव्य तारा माता मंदिर परिसर निर्माण मे सहयोग देने लिए कोई भी श्रद्धापूर्वक दान देने के इच्छुक दान दे सकते हैं ।
आगामी निर्माण कार्य की रुपरेखा पर भी विचार विमर्श करेंगे
साभार
आचार्य गोपाल दत शर्मा
भौण तारादेवी मंदिर जुनगा(चौरी)
Pin 171218. शिमला (हि.प्र)
फोन +91 901 535 9177